सहरसा, फरवरी 13 -- बिहार में एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा ने अचानक मौत को गले लगा लिया। छात्रा के इस कदम से सभी हैरान हैं। छात्रा ने ऐसा क्यों किया अभी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने फिलहाल लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मामला सहरसा जिले का है। जिले केसदर थाना क्षेत्र के संतनगर हनुमान चौक स्थित एक लाॅज में 24 वर्षीय छात्रा मंजूषा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक बरियाही निवासी ठक्कन राम की छोटी बेटी थी। जो लाॅज में रहकर पढाई करती थी। गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा बंद रहा तो मकान मालिक माधव गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा बरियाही स्थित परिजनों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। यह भी पढ़ें- लालू रहें ना रहें, NDA का आना तय..,RJD सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा ...