सीवान, मई 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ के समीप जनता लॉज में मंगलवार की सुबह पंखे से लटके अवस्था में एक शिक्षक का शव मिला है। शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मृत शिक्षक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ निवासी प्रतापपुर निवासी मड़ई साह का पुत्र राजकुमार गुप्ता है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मॉडल अस्पताल परिसर में तैनात मृतक के बड़े भाई ईश्वर कुमार ने बताया कि इनके भाई राजकुमार को गंभीर बीमारी थी। इस बीमारी को लेकर वह बहुत परेशान रहता था। परिजन इसे बार-बार समझाते रहते थे। लेकिन, वह अपने जीवन को लेकर चिंतित रहता था। इधर, सोमवार की देर रात करीब दो बजे सभी भाई-बहनों के मोबाइल फोन पर मैसेज कर सीवान के एक लॉज में होने की जानकारी दी और सात बजे यहां पहुंचने की बात कही। जबतक...