बाराबंकी, दिसम्बर 25 -- बाराबंकी। बाराबंकी शहर के छाया चौराहा स्थित एक लाज में बुधवार की देर शाम लखनऊ निवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने के दौरान युवक ने अपने घर पर वीडियो कॉल पर बात भी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। लखनऊ जनपद के थाना खाला बाजार के टिकैत राय कॉलोनी निवासी शशांक सक्सेना 37 पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार सक्सेना एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। बुधवार की देर शाम बाराबंकी शहर आए थे। उन्होंने छाया चौराहा स्थित मधुबन लॉज में कमरा नंबर 14 बुक किया था। कमरे में पहुंचने के बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर अपने परिवार से बात की। इसी दौरान उन्होंने कमरे में में लगे पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो कॉल ...