बलरामपुर, सितम्बर 12 -- यूपी के बलरामपुर में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेजा है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमन लॉज (निकट रोडवेज बस स्टॉप, मोहल्ला सिविल लाइन) और मंगल टेंट हाउस (निकट टीटू सिनेमा, मोहल्ला पहलवारा) में देह व्यापार का धंधा चलता है। सूचना के आधार पर एएसपी विशाल पांडेय और सीओ ज्योति श्री के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। कार्रवाई के दौरान अमन लॉज से अनवर पुत्र कमालुद्दीन, सिराज पुत्र मोईद, बरकत अली पुत्र अमजद और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं, मंगल टेंट हाउस से सहजराम पुत्र रामलाल और दो महि...