नोएडा, अक्टूबर 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में बोड़ाकी गांव के पास मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) के विकास के लिए कंपनी के चयन में अभी और समय लगेगा। वैश्विक निविदा बीते सप्ताह जारी कर दी गई,लेकिन बोली दस्तावेज अभी अपलोड नहीं किया गया है। ऐसे में अभी इसमें और समय लग सकता है। कंपनी का चयन कर अगले वर्ष निर्माण शुरू कराने की उम्मीद है। अधिकारी के मुताबिक दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के अंतर्गत इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) के तहत बोड़ाकी बोड़ाकी गांव के पास 334 हेक्टेयर में एमएमएलएच विकसित किए जाने की योजना है। इस पर करीब साढ़े सात हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस परियोजना के विकास के लिए आईआईटीजीएनएल ने पिछले दिनों किसी अनुभवी कंपनी ...