वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। आईडब्ल्यूएआई के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को आयुक्त सभागार में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के दायरे में आने वाले भवनों के अधिग्रहण के लिए दो गुना मुआवजा देने का अनुरोध किया। मंडलायुक्त ने कहा कि एडीएम चंदौली को निर्देश दिया गया है कि एमएमटी बंदरगाह एवं फ्रेट विलेज के लिए अधिगृहित भूमि का म्यूटेशन एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर चलने वाली बड़ी नावों के लिए जेटी की ऊंचाई बढ़ाने पर चर्चा की। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने नावों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जेटियों की मांग रखी। आयुक्त ने ललिता घाट के लिए अतिरिक्त जेटी लगाने की डिमांड रखी और आईडब्ल्यूएआई क...