हापुड़, दिसम्बर 16 -- हापुड़। एक्सप्रेस-बीस मिसो पिलखुवा स्थित एक लॉजिस्टिक पार्क कंपनी द्वारा कंपनी के कर्मचारियों को बिना कारण व नोटिस के कंपनी से निकालने व उनका वेतन रोकने पर काफी संख्या में कर्मचारी मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा और नौकरी व वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि एक्सप्रेस-बीस मिसो पिलखुवा स्थित एक लॉजिस्टिक पार्क कंपनी में एक टीम के कर्मचारी 19 माह से कार्यरत है। लेकिन कंपनी ने बिना किसी कारण और बिना नोटिस दिए ही सभी कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया। इसका विरोध करने पर टीम पर कंपनी के मैनेजर डरा धमकाकर रिजाइन लेटर पर हस्ताक्षर कराने का दबाव बना रहे हैं, साथ ही कंपनी टीम को निकालने का कोई संतोषजनक जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के कर्मचारियों को मासि...