रुद्रपुर, अगस्त 17 -- रुद्रपुर। एक लॉजिस्टिक कंपनी के दो ड्राइवर पर रिम चोरी का आरोप लगा है। सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, जावेद खां पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम मझौआ थाना फरीदपुर जिला बरेली ने बताया कि वह आरएस लॉजिस्टिक कंपनी के सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। आरोप लगाया कि कंपनी के दो ट्रक चालक अरमान खान पुत्र इस्लाम खां निवासी बैकुंठापुर बरेली और आरिफ खान पुत्र इकराम खां निवासी ग्राम अभयपुर थाना भोजीपुरा बरेली ने मिलकर कंपनी के वाहनों के 10 रिम चोरी कर बेच दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...