पीलीभीत, अप्रैल 24 -- पीलीभीत। श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के आदेश मिलने के बाद जिले में रह रहे नौ पाकिस्तानी नागरिक फिलहाल प्रभावित नहीं होंगे। चूंकि यह सभी नागरिक लॉग टाइम वीजा पर रह रहे हैं। एसपीईएएस वीजा पर फिलहाल जिले में कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के बाद केंद्र सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं। बुधवार को सरकार ने पांच अहम फैसले लिए। इसमें एक फैसला यह भी है कि 48 घंटे में सभी पाक नागरिकों को भारत छोड़ना होगा। इसके अलावा सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सभी में वे पाकिस्तानी नागरिक भी आते हैं, जो लॉग टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं। इस खबर ने पीलीभीत में भी खलबली मचा दी है। जिले में सालों से लॉग टर्म वीजा पर नौ पाक...