कटिहार, जुलाई 9 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अपलोडिंग कार्य का जायजा लेने मंगलवार को एडीएम विनोद कुमार जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान एडीएम ने प्रखंड कार्यालय में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का समीक्षा भी किये। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरव एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद थे। एडीएम ने मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर सभी बीएलओ से प्रपत्र अपलोडिंग को लेकर जानकारी लिए तथा इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दिये। हालांकि एडीएम ने इस दौरान सभी बीएलओ को बताया कि आप लोग सही से प्रपत्र अपलोड कीजिए तथा बीएलओ एप लॉगिन के माध्यम से गहन पुनरीक्षण का प्रपत्र ऐप पर अपलोड करने का दिशा निर्देश दिया ।उन्होंने सभी बीएलओ को कार्य में तेजी लाकर समय सीमा के अंदर कार्य को...