गोपालगंज, मई 29 -- प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरतमंद लोग काट रहे कार्यालयों का चक्कर अब प्रमाण पत्र जारी करने का पंचायत सचिवों को दिया गया है अधिकार उचकागांव , एक संवाददाता। सरकार द्वारा पंचायत सचिवों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रजिस्ट्रार घोषित किए जाने के बावजूद अब तक उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक लोगों को पंचायत कार्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक बेहद जरूरी दस्तावेजों के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आवेदन देने के बावजूद काम अटका हुआ है। क्योंकि पंचायत सचिव ऑनलाइन प्रक्रिया में लॉगिन ही नहीं कर पा रहे हैं। योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार ने अपने पत्रांक 714, दिनांक 14 मई 2025 के आलोक में सभी पंचायत सचिवो...