नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Meesho share price: ग्लोबल टेंशन की वजह से शुक्रवार को भले ही बाजार बिकवाली मोड में हो लेकिन ई-कॉमर्स फर्म मीशो के शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को NSE पर तीन दिन की बिकवाली के बाद मीशे के शेयर 5% बढ़कर Rs.173 प्रति शेयर तक पहुंच गए। शेयर का ट्रेडिंग रेंज 164 रुपये से 173 रुपये के बीच था। हालांकि, 18 दिसंबर 2025 को शेयर 254.65 रुपये के ऑल टाइम हाई पर रहा था। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि शेयर में मुनाफावसूली देखी गई है।लॉक-इन अवधि खत्म मीशो के शेयर में हालिया गिरावट प्री-IPO निवेशकों के लिए एक महीने की लॉक-इन अवधि खत्म होने के कारण हुई। इसके साथ ही सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव के बारे में नई जानकारियां भी सामने आईं। इसका असर मीशो के शेयर पर पड़ा। बता दें कि प्री-IPO निवेशकों के लिए एक महीने क...