भभुआ, मई 27 -- बसिनी के ग्रामीणों ने नावाडीह गांव के आरोपित को खदेड़कर पकड़ा ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपित की धुनाई भी की, पुलिस जांच कर रही है (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के बसिनी गांव में मंगलवार को दुकान पर कुरकुरे खरीदने जा रही एक छोटी बच्ची के गले से लॉकेट को काटकर भाग रहे आरोपित को पकड़कर डायल 112 वैन की पुलिस को ग्रामीणों ने सौंप दिया। पकड़ाया आरोपित थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का है। ग्रामीणों की भीड़ ने उसकी धुनाई भी की। बसिनी गांव की शारदा देवी ने बताया कि उनकी छह वर्षीया पोती मीठी कुमारी दुकान पर दोपहर 2 बजे कुरकुरे खरीदने की जा रही थी। इसी बीच आरोपित ने उसके सोने के लॉकेट को काटकर भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। बसिनी गांव के ही कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल...