नई दिल्ली, जुलाई 8 -- यूपी की राजधानीलखनऊ में छह माह पूर्व 21 दिसंबर को अयोध्या रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों के जेवर चोरी के मामले में अभी तक पीड़ितों वापसी के इंतजार में हैं। 42 लॉकर पीड़ितों को अबतक बरामद जेवर वापस नहीं हुए। इस बीच विकासनगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की भी करतूत सामने आई। कंपनी के कर्मचारियों ने लॉकर में रखे तीन उपभोक्ताओं का 43 लाख रुपए कीमत का असली सोना निकालकर उसमें नकली रख दिया। उपभोक्ता ने लोन की किस्त अदा कर गिरवी रखे जेवर छुड़ाया तो पता लगा कि यह जेवर तो नकली हैं। शिकायत पर फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने जांच कराई तो कंपनी के ही कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई। कंपनी के एरिया हेड की तहरीर पर विकासनगर पुलिस ने ब्रांच हेड समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...