सीतापुर, जुलाई 9 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर के गौढ़ी में चोर घर छत के रास्ते घर में घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख के जेवर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर थानाक्षेत्र के गौढ़ी धरमपुर के उमेश सिंह पुत्र राम भरोसे के घर मंगलवार की रात चोर पीछे से घर की छत पर चढ़ गये और बक्से, अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी उठा ली और पुत्रों कोमल, दीपू, अमित की पत्नियों के सोने के एक हार, कान के झाला, मांगबेदी, चांदी के कमर बिछुआ व पायजेब समेत करीब पांच लाख का सामान चोर उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर मुकुल प्रकाश ने बताया कि जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...