उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- मोरी विकास खण्ड में लॉकडाउन के दौरान बढ़ा हुआ वाहनों का किराया अभी तक वसूला जा रहा है। जिस पर स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया है। लोगों ने किराया कम करने की मांग उठाई है। आपको बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वाहनों में डिस्टेंस के कारण किराया बढ़ाया गया था। जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद आज तक भी छोटे वाहन स्वामियों द्वारा वही किराया वसूला जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश पनपने लगा है। मोरी विकास खण्ड में अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे वाहनों से ही आवाजाही होती है। मोरी विकास खण्ड के मोरा, नैटवाड, सांकरी, जखोल, तालूका, धोला, भितरी, दौणी, त्यूनी, आराकोट आदि मार्गों पर अक्सर छोटे वाहनों से ही लोगों का आवागमन होता है। ग्रामीण अतर सिंह, प्रहलाद सिंह, नेगी सिंह, नौनिहाल सिंह आदि ने बताया कि सभी स्टेशन...