गुड़गांव, सितम्बर 13 -- रेवाड़ी,संवाददाता। मॉडल टाउन थाने में बंद हत्यारोपी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद थाने में ड्यूटी पर तैनात मुंशी सिपाही वेद प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं लॉकअप सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर होमगार्ड सुरेश और एसपीओ सतीश को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर राजेश के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी विनोद कुमार को हत्या के मामले में एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किया गया था। उसके साथी सन्नी यादव को भी हिरासत में लिया गया था। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया था। रात में दोनों मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में बंद थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि विनोद ने सुबह करीब 4: 7 बजे कंबल की झिरक (...