अररिया, सितम्बर 17 -- 79 मरीजों की हुई जांच, दवाइयां वितरित ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता का संदेश अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52वीं बटालियन अररिया के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाहरी सीमा चौकी लैलोखर के कार्यक्षेत्र में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लैलोखर में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर द्वितीय कमान अधिकारी पी.एन. सिंह के निर्देशन में लगाया गया। शिविर में सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ. मनोज जाट ने 79 मरीजों (पुरुष 19, महिला 39 और बच्चे 21) का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को बदलते मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा, खान-पान, मोटे अनाज (श्री अन्न) के फायदे, साफ-सफाई, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव तथा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूक किया। कार्यक्रम की...