पाकुड़, अगस्त 16 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के छक्छुधारा लैम्प्स भवन में बीते 14 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा लैम्प्स में रखे सामान चोरी कर लिया है। मामले को लेकर लैम्प्स के सचिव रूकसार खातुन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 14 अगस्त को अज्ञात चोर द्वारा लैम्प्स भवन का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। जिसमें से पंप स्टार्टर, चार कुर्सी, एक टेबल, कुछ पाइप और खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर ले गया है। दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि लैम्पस का दरवाजा खुला हुआ है तो लैम्पस का सारा सामान चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में लैम्प्स के सचिव रूकसार खातुन ने थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...