लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।पंचायत के मुखिया और अधिकारियों के साथ सोमवार को लोहरदगा उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पंचाइत कर गोइठ आयोजित किया।इसमें उपायुक्त ने कहा कि रबी फसल के लिए किसान अभी से तैयारी शुरू कर दें। सिर्फ लैम्प्स-पैक्स से ही फसल बीज की खरीद करें और अधिक से अधिक किसानों को इसके लिए सभी मुखिया अपने क्षेत्र के किसानों को प्रेरित करें। इसके लिए मात्र आधी ही कीमत देनी होगी। इन बीजों से अगर खेती कम होती है या नुकसान पहुंचता तो उसकी भरपाई भी सरकार द्वारा की जाती है। जिला में कई सरकारी तालाब अभी भी बंदोबस्त नहीं हो पाये हैं। इनकी बंदोबस्ती लेकर मछली का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। केंद्र प्रायोजित जितनी पेंशन योजनाएं हैं उन योजनाओं के लाभुकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है। पेंशन नियमित रूप से मिलती रहे इसके लिए...