पाकुड़, दिसम्बर 3 -- खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के संचालन को सुचारू एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, रांची द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में चयनित सभी लैंप्स के सदस्य सचिव, लैंप्स में प्रतिनियुक्त जनसेवक, चयनित राइस मिल संचालक तथा उनमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को धान क्रय प्रक्रिया, गुणवत्ता सुनिश्चितता, भंडारण, पारदर्शिता एवं लाभुक-हितैषी व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी लैंप्स के सदस्य सचिवों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने लैंप्स में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना हर हाल में सुनिश्चित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया पारद...