घाटशिला, अगस्त 11 -- गालूडीह। गालूडीह महुलिया लैम्पस में किसानों को कम दर पर खाद दिया जा रहा है। जिससे किसानों को सहूलियत हो रही है। बाजार से 300-500 रुपये सस्ता दर पर लैम्पस पर किसानों को खाद मिल रहा है। विगत एक माह पूर्व गालूडीह महुलिया लैम्पस पर 1550 बोरा खाद आया था, जिसमें यूरिया 550 बोरा, डीएपी 500 बोरा और खाद 10/26-500 बोरा आया था। इसके साथ ही साथ नेनो का डीएपी और यूरिया का लिक्विड लगभग 10 पेटी आया था। इसमें 10/26 खाद समाप्त हो गया है। वहीं यूरिया और डीएपी खाद लगभग 100-100 बोरा बचा हुआ है। वहीं लगभग 10 पेटी यूरिया और डीएपी लिक्विड के प्रति किसानों का कोई कोई रूझान नहीं है। लैम्पस के सचिव शिवशंकर साह ने बताया कि आधे दाम पर लिक्विड खाद की खरीदारी किसान नहीं कर रहे हैं। इस लिक्विड का किसानों का उपयोग का जानकारी भी कम है। अगर इस खाद को ...