लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला सहकारिता अधिकारी द्वारा जिला में संचालित लैम्पस, कोल्ड स्टोरेज की स्थिति, सीएससी सेंटर के रूप में लैम्पस को विकसित किये जाने, जिला में डेयरी और मत्स्य की सहकारिता समितियों आदि बिंदुओं पर वर्तमान स्थिति से डीसी को अवगत कराया। डेयरी और मत्स्य की सहकारिता समितियां, जो वर्तमान में क्रियाशील नहीं हैं। उन समितियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और नई समितियों का गठन करने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया। लैम्पस, जिन्हें सीएससी सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है। वहां झारसेवा उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई किये जाने का निर्देश डीसी द्वारा दिया गया।...