लातेहार, नवम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस में आकर गेहूं बीज पड़ा हुआ है, लेकिन उसका वितरण नही किया जा रहा है। गेहूं वितरण नही होने से किसान काफी परेशान हैं। खेत की जोताई कर वह लैम्पस की ओर गेहूं बीज के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। कब तक गेहूं बीज वितरण होगा, यह स्पष्ट नही हो पा रहा है। बता दे कि कई दिनों पहले 150 क्विंटल गेहूं बीज की आपूर्ति सरकार के द्वारा कर दी गई है। व्यवस्था खराब रहने के कारण बीज वितरण आरम्भ नही हो पा रहा है। लैम्पस समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि विभाग के द्वारा अब तक गेहूं बीज वितरण के लिए आदेश नही मिला है। आदेश मिलते ही किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...