सिमडेगा, जून 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में बानो प्रखंड के तेतर टोली गांव से ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने गांव में पथ निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में उन्हें आवागमन में काफी कठिनाई होती है। इसके अलावा एक महिला ने घर के किराये की समस्या भी रखी, जिसने बताया कि कई वर्षों से किराया नहीं दिया है। इस पर डीसी ने संबंधित विभाग को जांच कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। वहीं सहकारिता विभाग से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई, एक वृद्ध महिला ने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि लै...