आगरा, सितम्बर 9 -- मौसम का यह परिवर्तन लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए लोगों भीड़ रही। काउंटर पर 2016 पर्चे बनवाए हैं। इनमें वायरल बुखार, सर्दी, एलर्जी के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा 76 मरीज डायरिया से पीड़ित मिले हैं। वहीं जिला अस्पताल की लैब से मिली जांच रिपोर्ट में टाइफाइड के पांच व मलेरिया का एक मरीज निकला है। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने दवाएं लिखकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...