बुलंदशहर, मई 19 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के पीली कोठी में एक लैब संचालक को युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के मोहल्ला गोपी किशन निवासी कपिल राघव ने पुलिस को बताया कि वह एक लैब का संचालक है। उनकी लैब पर एक युवक ने कार्य किया था। जिसको एक महिला ने उनके यहां भेजा था। अब उन्होंने अपनी लैब उक्त युवक को हटा दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। फोन पर भी उसे धमकी दी गई। जिसकी रिकार्डिंग भी उसके पास है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उसे जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...