समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- हसनपुर । बेखौफ बदमाशों ने पैथोलॉजी लैब संचालक और सखवा गांव निवासी अनीश कुमार की हत्या मामले में मृतक के पिता भिखो यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे अनीश से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने जांच कार्य समाप्त कर घर लौटने की बात कही थी। सुबह में लोगों से घटना की जानकारी मिली। सीसीटीवी की मदद से हत्याकांड के सूत्र तलाश रही पुलिस: वारदात के बाद जाम हटाने पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...