गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। वर्ष 2026 (यूपी बोर्ड) की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर तैयारी शुरू हो गयी है। प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए उन्ही विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। जिन विद्यालयों में प्रयोगशाला (लैब) होगा। वहीं जिस विद्यालयों में प्रयोगशाला नहीं होंगे, उन विद्यालयों के छात्रों को अन्य विद्यालयों में परीक्षा देने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने दिए हैं। यह भी कहा है कि उन्हीं कालेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा करवाई जाए, जहां की लैब में सीसीटीवी लगे हों। साथ ही लैब की पूरी व्यवस्थाएं सुदृड़ हो। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे चरण की 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच होगी। इसके लिए परिषद के निर्देश पर तैयारिया शुरू हो गयी है। जिला विद्यालय नि...