बुलंदशहर, जून 21 -- जिले में बिक रही नकली रासायनिक दवाईयां एवं खाद-बीज पर कृषि विभाग कड़ी कार्यवाही कर रहा है। जिले से 24 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं और वहां से अब रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। सबसे ज्यादा सैंपल रासायनिक दवाईयों के बताए जा रहे हैं जो कृषि रक्षा विभाग के अंतर्गत आते हैं। 12 नमूने दो दिन कृषि विभाग ने दुकानों से लिए हैं। इन दुकानदारों की विभाग को शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। रिपोर्ट आने के बाद डीएओ इनके खिलाफ कार्यावाही करने की बात कह रहे हैं। जिले में नकली पेस्टीसाइड व उर्वरकों की रोकथाम के लिए शासन से सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे में कृषि विभाग टीमें बनाकर समय-समय पर दुकानों पर छापामार कार्यवाही करता रहता है। डीएओ ने दो दिन पूर्व एक टीम बनाकर पेस्टीसाइड के विभिन्न दुकानों से 12 नमूने लिए थे और अब इन्हें जांच...