बाराबंकी, सितम्बर 12 -- त्रिवेदीगंज। एसडीएम हैदरगढ़ राजेश कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को सीएचसी त्रिवेदीगंज का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान लैब में डस्टविन गंदे और खुले पड़े मिले। परिसर में कई जगहों पर गंदगी मिली। एसडीएम ने अधीक्षक को नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार को निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह, मेडिकल अफसर डॉ. एच कुशवाहा, वार्डबॉय संजय, स्वीपर विपिन कुमार व फार्मासिस्ट राजेश मौर्य ड्यूटी पर तैनात मिले। कहा कि निरीक्षण के दौरान लैब सकिय पायी गयी। सैम्पल एकत्रित किये जा रहे थे, उपकरण ठीक स्थिति में पाये गये। डस्टबिन गंदे एवं खुले हुए थे जिन्हे ढक कर रखने के निर्देश सम्बंधित को दिए गए। अस्पताल परिसर में कई जगह साफ-सफाई का अभाव पाया गया। अस्पताल में डस्टबिन खुले ...