मुजफ्फर नगर, नवम्बर 7 -- 11 माह बच्चे के बीमार होने पर चिकित्सक द्वारा कस्बे में ही संचालित एक पैथोलॉजी लैब में खून की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में पैथोलॉजी लैब संचालक ने रिपोर्ट में बच्चे में कैंसर के लक्षण दर्शाए जाने से परिजनों के होश उड़ गए। रिपोर्ट में गंभीर स्थिति मिलने पर चिकित्सक ने बच्चे को रेफर कर दिया। मुजफ्फरनगर के चिकित्सक द्वारा बच्चें की पुनः खून की जांच कराने पर मीरापुर में कराई गई रिपोर्ट गलत निकली तथा बच्चें की रिपोर्ट सामान्य निकली। बच्चे की मां ने गलत रिपोर्ट बनाने वाले पैथोलॉजी लैब संचालक की पोर्टल पर सीएम योगी से शिकायत की है। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी इरहम पत्नी रियाजुद्दीन ने बताया कि उसका 11 माह का पुत्र अजलान एक नवंबर को अचानक बीमार हो गया था। जिसे वह अपने पति के साथ कस्बे की भुम्मा रोड पर स्थित एक चिकित्सक के यहा...