बुलंदशहर, जनवरी 19 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र सोमवार को कॉलेज की अव्यवस्थाओं के विरोध में कलक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ की पढ़ाई को एक साल और कुछ की पढ़ाई को दो साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कॉलेज की लैब शुरू नहीं हो सकी है। इससे प्रैक्टिकल और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रही हैं। कक्षाएं भी नियमित नहीं लग रही हैं। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। जब तक लैब चालू नहीं होंगी, तब तक पढ़ाई कैसे संभव होगी। कॉलेज से अस्पताल आने-जाने की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। कॉलेज की एक बस है, जो छात्र-छात्राओं से भर जाने पर प्रबंधन द्वारा लगाई गई प्राइवेट बस चलाई जाती है। आरोप है कि प्राइवेट बस चालक मनमर्जी से बस चलाता है और अक्सर देरी से पह...