बोकारो, सितम्बर 17 -- सेक्टर छह थाना क्षेत्र से लापता लैब तकनीशियन संतोष कुमार प्रकरण में मंगलवार को एसआईटी हेड डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में जांच पडताल के दौरान एक खून लगा बनियान बरामद किया गया है। बनियान को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। 27 अगस्त को घर से ड्यूटी के लिए निकलने के बाद लापता हुए लैब टेक्नीशियन के मामले में एक ऑटो चालक व एक महिला पर परिजनों ने संदेह व्यक्त किया था, दोनों को लापता के साथ सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है। इस संदेह के आधार पर मंगलवार को एसआईटी ऑटो चालक के घर पहुंची, जांच के क्रम में ऑटो चालक के घर से खून लगा बनियान बरामद किया। पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि बनियान उसकी है, वो ऑटो चलाने के साथ मांस बिक्री का व्यवसाय भी करता है, खून के धब्बे इसी क्रम में बनियान में लग गए। बताता चलूं क...