मिर्जापुर, नवम्बर 22 -- ड्रमंडगंज। न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन पर जांच के नाम पर युवती से छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की मां की तहरीर पर शुक्रवार देर रात आरोपी लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार को उसकी 18 वर्षीय बेटी अपने पिता के साथ इलाज और जांच रिपोर्ट दिखाने के लिए नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज गई थी। आरोप है कि लैब टेक्नीशियन ने पिता को चाय लाने के बहाने बाहर भेज दिया और इसी दौरान जांच के नाम पर युवती से छेड़खानी करने लगा। घर पहुंचने पर बेटी ने परिजन को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी टेक्नी...