सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- पुरनहिया, एक संवाददाता। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को फाइलेरिया रोग पहचान को लेकर रात्रि रक्त संग्रह मामले मे लैब टेक्नीशियन सुधा कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला संवाद कक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किये गये फाइलेरिया रक्त संग्रहण कार्यक्रम की समीक्षा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया को अव्वल पाया गया। लैब टेक्नीशियन को सम्मानित किये जाने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार भी मौजूद रहे। मालूम हो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व मे फाइलेरिया रोग की पहचान को लेकर करीब दो माह पूर्व रात्रि मे रक्त संग्रह अभियान चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...