जामताड़ा, जून 6 -- लैब टु लैंड अभियान के तहत आयोजित हुई कृषि संगोष्ठी कुंडहित, प्रतिनिधि। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत लैब टू लैंड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को कुंडहित प्रखंड के विभिन्न गांव में कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में गुरुवार को संगोष्ठी के मद्देनजर कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के कर्मियों के दल ने कुंडहित प्रखंड के आदिवासी बहुल ग्राम मुर्गापाथर, रामपुर एवं दुर्गापुर में संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया। अभियान का उद्देश्य खरीफ मौसम में खेती की उन्नत तकनीक के साथ साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों के घर तक पहुंचना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ गोपाल कृष्णा के द्वारा खरीफ म...