रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। लैब ग्राउन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड कैरेट्स एंड क्राउन्स के नए शोरूम का रविवार को शुभारंभ हुआ। ओल्ड एचबी रोड स्थित नए शोरूम का उद्घाटन मेवा देवी और संतरी देवी पोद्दार ने किया। कंपनी का रांची में यह दूसरा शोरूम है। विशिष्ठ अतिथि झारखंड चैंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा थे। संचालक तरुण अग्रवाल, मीनू अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने कहा कि कैरेट्स एंड क्राउन्स रांची का एक उभरता हुआ और भरोसेमंद लैब ग्राउन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड है, जो आधुनिक डिजाइन, प्रीमियम क्वालिटी और किफायती दामों के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड उन ग्राहकों के लिए खास है, जो प्राकृतिक हीरों जैसा ही चमकदार और प्रमाणिक ज्वेलरी चाहते हैं, लेकिन पर्यावरण के अनुकूल और बजट-फ्रेंडली कीमतों पर उपलब्ध है। मौके पर एकता अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल...