बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रामचंद्रपुर स्थित सदानंद इंटरमीडिएट महाविद्यालय में मंगलवार को अंजनी प्रसाद घोष ने प्राचार्य के पद पर योगदान किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के लैब को और अधिक सुसज्जित किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल हो और बेहतर बनाया जाएगा। छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उनके प्राचार्य बनने पर पूर्व प्राचार्य डॉ. रंजन आशुतोष शरण, प्रो. सुधीर कुमार आजाद, प्रो. संजय, राजीव कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार व अन्य ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...