गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। संयुक्त जिला अस्पताल में बन रही इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल) का निर्माण कार्य कई महीनों से ठप पड़ा है। ठेकेदार काम को बीच में छोड़कर भाग गया। अस्पताल प्रशासन के नोटिस के बाद भी लैब का काम शुरू नहीं हो सका। संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में जनपद की इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल) का निर्माण हो रहा है। एक साल में लैब को शुरू करने का लक्ष्य था, लेकिन अभी तक लैब का केवल एक हिस्सा ही तैयार हो पाया। दूसरे हिस्से में निर्माण का कार्य पिछले कई महीने से ठप पड़ा है। ठेकेदार काम को बीच में छोड़कर भाग गया। ठेकेदार की लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन ने नोटिस भी जारी किए हैं, लेकिन काम दोबारा से शुरू नहीं हो पाया। हालांकि, शासन को भी अस्पताल प्रबंधन ने पत्र भेजकर ठेकेदार फर्म की ला...