हरिद्वार, मई 8 -- लैब की जांच रिपोर्ट में पनीर के तीन और लेमन सोडा का एक सैंपल फेल पाया गया है। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पनीर और लेमन सोडा विक्रेताओं के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि 11 जून 2024 को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने पुराने औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में लेमन सोडा निर्माण इकाई, माही सोडा पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पैक्ड लेमन सोडा का सैंपल लिया गया था। लैब की जांच में पैक्ट लेमन सोडा का सैंपल असुरक्षित पाया गया है। जिस कारण माही सोडा के मालिक पवन पाल के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में मुकदमा कराया गया है। बताया कि वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एसडीएम अजय वीर सिंह ने संयुक्त रूप से 6 सितंबर 2024 को पनीर निर्माण फैक्ट्री बरकत डेरी पर...