अल्मोड़ा, दिसम्बर 14 -- जिला अस्पताल में अत्याधुनिक लैब का निर्माण कार्य पूरा हुए छह माह से भी अधिक समय बीत गया है, लेकिन अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। सरकार की ओर से लैब के संचालन के लिए उपकरण अब तक नहीं दिए गए हैं। जिला अस्पताल में 78 लाख की लागत से आईपीएचएल लैब का निर्माण किया गया है। ताकि लोगों को बेहतर जांच की सुविधा मिल सके। इस लैब के निर्माण से अत्याधुनिक मशीनों के आने और बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद थी। कार्यदायी संस्था की ओर से जून में ही इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया था, लेकिन अब तक लैब का संचालन शुरू नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लैब का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जरूरी उपकरण आने अभी बाकी हैं। उपकरण आने के बाद लैब का संचालन शुरू हो जाएगा। अत्याधुनिक लैब का सं...