मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने सोमवार को खुदीराम बोस स्मारक स्थल से एक जुलूस निकाला और तिरहुत प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। छात्र-कॉलेजों में लैब और लाइब्रेरी की मांग कर रहे थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करने को लेकर भी छात्रों ने नारेबाजी की। जुलूस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया, जिसकी अध्यक्षता एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने की। जुलूस का नेतृत्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य रूपा कुमारी, तरन्नुम खातून, दीपमाला कुमारी, अभिषेक कुमार, अली अख्तर आदि ने किया। बिहार राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों और बुनियादी संसाधनों की भारी कमी है, जिसके कारण पठ...