पौड़ी, अप्रैल 26 -- राबाइंका अगस्त्यमुनि में जनपद रुद्रप्रयाग के लिए मोबाइल साइंस लैब का शुभारंभ कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री के जनपद प्रतिनिधि अनूप सेमवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक महावीर सिंह रावत प्रधानाचार्य राइंका मणिपुर ने कहा कि लैब ऑन व्हील्स उत्तराखंड सरकार की एक महत्वकांक्षी परियोजना है। इसमें मोबाइल वैन के माध्यम से शासकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित की जानकारी प्रयोग के माध्यम से दी जाएगी। मुख्य अतिथि अनूप सेमवाल ने कहा कि हमारे देश में वैदिक मंत्रों के माध्यम से भी विज्ञान की जानकारी दी गई है। अति विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बच्चों के भविष्य...