नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में कुत्तों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला द्वारका नॉर्थ इलाके का है। यहां एक लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते ने 60 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमले के दौरान कुत्ते ने बुजुर्ग के पैर में कई स्थान पर काटने के साथ पंजों से भी वार किए। हमले के दौरान कुत्ते का मालिक मौके पर ही मौजूद था। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने कुत्ते के मालिक से शिकायत की, तो वह गाली-गलौच करने लगा। पीड़ित की शिकायत पर द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जयकुमार शर्मा परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-13 स्थित डीजेए अपार्टमेंट में रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि वह आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हैं। एक अगस्त की शाम क...