हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने उसकी लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी का सेटलमेंट कराने के नाम पर 3.97 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डहरिया, हल्द्वानी निवासी प्रकाश चंद्र ने साइबर थाना रुद्रपुर को तहरीर देकर बताया कि उनकी एक बीमा पॉलिसी जारी न रखने के कारण 2024 में लैप्स हो गई थी। अगस्त 2024 में उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर खुद को दशरथमूर्ति बीमा कंपनी हैदराबाद का लोकपाल महेश अग्रवाल बताया था। आरोपी ने पीड़ित से उनकी लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी का सेंटलमेंट कराने का झांसा दिया। कहा कि ऐसा करने पर उन्हें 2.10 लाख रुपये क्लेम मिल जाएगा। इसके लिए प्रकाश से सिक्योरिटी के नाम पर पहली बार में 28 हजार रुपये मांगे। झां...