मेरठ, मई 5 -- मेरठ। मेयर हरिकांत अहलूवालिया की अध्यक्षता में शनिवार को 15वें वित्त आयोग की बैठक हुई। बैठक में करीब 162 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अब चर्चा उठने लगी है कि बैठक आननफानन में हुई। 31 मार्च को ही 15वें वित्त आयोग से मिले पैसों की उपयोगिता समाप्त हो गई थी। तीन मई को शासन से समय बढ़ाने का आदेश हुआ तो आननफानन में बैठक हुई। 15वें वित्त आयोग की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई। एक अप्रैल से 16वें वित्त आयोग का समय प्रारंभ हो गया है। हालांकि नगर निगम के खजाने में करोड़ों रुपये पड़े रहे। तीन मई को शासन की ओर से आदेश जारी हुआ कि 15वें वित्त आयोग के पैसे की उपयोगिता अवधि को 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई जाती है। इसके बाद आननफानन में मेयर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में करीब 162 करोड़ के प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। 16 फरवरी 2024...