भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बुधवार को मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने सर्जरी विभाग में मरीजों की जरूरत के हिसाब से लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। बुधवार को पूर्वाह्न में निरीक्षण को पहुंचे डॉ. हेमशंकर शर्मा ने सर्जरी विभाग में बुधवार को छह बड़े लैप्रोस्कोपिक ऑपरेशन व आठ माइनर ऑपरेशन होना पाया। 14 छोटे-बड़े लैप्रोस्कोपिक ऑपरेशन होना देख प्राचार्य ने कहा कि विभाग में सर्जरी के मरीजों को सात से आठ दिनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में रोजाना होने वाली लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की संख्या कम है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की संख्या विभाग में बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि मरीजों को सर्जरी के लिए ज्य...