कुशीनगर, नवम्बर 30 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ढोलहा गंव के गुलहिरया टोला में 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के जिन तीन बच्चों की मौत हुई है, उनमें खुशी की मौत लैप्टोस्पाइरोसिस से होना बताई गई है। अन्य बच्चे या लोग इस बीमारी की चपेट में न आएं, इसलिए सीएमओ की तरफ से रविवार को गांव में दवा की किट वितरित की जाएगी। इसके अलावा गांव में एक डॉक्टर के नेतृत्व में आठ-आठ घंटे के अंतराल में तीन-तीन टीमें लगाई जाएंगी। यह टीम नियमित रूप से सभी बीमार बच्चों का समुचित इलाज करेगी। यही नहीं एक एंबुलेंस भी गांव में लगाने का निर्देश सीएमओ ने दिया है। इस गांव के पिंटू गोंड की दो बेटियों मंजू और खुशी तथा उनके भाई दशरथ के बेटे कृष की 24 घंटे के भीतर मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया था। सीएमओ डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि पिंटू की दू...