नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने लैपटॉप और PC में Microsoft प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को एक गंभीर चेतावनी दी है। जुलाई, 2025 में जारी की गई इस एडवाइजरी में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के कई सॉफ्टवेयर्स जैसे Windows और Office में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं या उनके डिवाइस तक पहुंच सकते हैं। CERT-In के मुताबिक, Microsoft के प्रोडक्ट्स में मौजूद ये कमियां साइबर अटैकर्स को खास तरह की ताकत देती हैं। इसके जरिए वे यूजर्स की फाइल्स और डाटा तक पहुंच सकते हैं, रिमोट कोड एग्जक्यूट कर सकते हैं, सिक्योरिटी को बायपास कर सकते हैं, स्पूफिंग अटैक कर सकते हैं और यहां तक कि सिस्टम की सेटिंग्स तक बदल सकते हैं। य...